US में F-35 लड़ाकू विमान क्रैश, नेवल एअर स्टेशन लेमूर में हुआ हादसा; पायलट सुरक्षित

वाशिंगटन। अमेरिका से एक विमान हादसे की खबर सामने आई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित नेवल एअर स्टेशन लेमूर के पास एक F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। गनीमत बस इस बात की रही कि पायलट विमान से बाहर निकलने में सफल रहा। फिलहाल वो सुरक्षित है और खतरे से भी बाहर है।
घटना की जानकारी अमेरिकी नौसेना के अधिकारियों ने दी। इस घटना को लेकर NAS लेमूर की ओर से एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि पायलट सफलतापूर्वक विमान से बाहर निकल गया और सुरक्षित है। कोई और कर्मचारी प्रभावित नहीं हुआ है।
हादसे के कारणों की जांच जारी
जानकारी दें कि ये हादसे के बार में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, F-35 लड़ाकू विमानों के निर्माता, अमेरिकी रक्षा ठेकेदार लॉकहीड मार्टिन ने इस हादसे के संबंध में अभी कर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।
100 मिलियन डॉलर का था यह अत्याधुनिक फाइटर जेट
जो F-35C विमान क्रैश हुआ, वह लगभग 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 830 करोड़ रुपये की लागत वाला था। यह अमेरिकी नौसेना के लिए डिजाइन किया गया एक विशेष वैरिएंट है जिसे एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ाया जा सकता है। इस विमान को लॉकहेड मार्टिन कंपनी बनाती है और इसे अत्याधुनिक स्टील्थ, रडार अवॉइडेंस और लड़ाकू क्षमताओं के लिए जाना जाता है।
प्रशिक्षण स्क्वाड्रन से जुड़ा था विमान
नौसेना के अनुसार यह विमान VF-125 ‘रफ रेडर्स’ नामक स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन से जुड़ा था। यह स्क्वाड्रन एक ‘फ्लीट रिप्लेसमेंट यूनिट’ है, जो नए पायलटों और एयरक्रू को प्रशिक्षित करने का काम करती है। यानी यह विमान किसी मिशन पर नहीं बल्कि प्रशिक्षण उद्देश्यों के तहत उड़ान पर था।
