Facebook Twitter Instagram youtube youtube

मौलाना साजिद रशीदी को सपा कार्यकर्ता ने जड़ दिया थप्पड़, डिंपल यादव पर टिप्पणी से थे खफा

 मौलाना साजिद रशीदी को सपा कार्यकर्ता ने जड़ दिया थप्पड़, डिंपल यादव पर टिप्पणी से थे खफा
Spread the love

नोएडा। उप्र के नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में उस समय हंगामा मच गया, जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मार दिया।

यह घटना मौलाना द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नोएडा के सपा कार्यकर्ता मोहित नागर और उनके साथ कुछ कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में मौलाना को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

टीवी शो के दौरान मौलाना ने दिया था डिंपल यादव पर बयान

घटना की शुरुआत तब हुई, जब एक टीवी डिबेट शो में मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद में पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की। इस बयान ने सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैला दिया।

लखनऊ में पहले से दर्ज है मौलाना पर केस

लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मौलाना के खिलाफ पहले से ही सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज है।

सपा और भाजपा आमने-सामने

इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बीजेपी ने इसे महिला अपमान का मुद्दा बनाकर सपा पर निशाना साधा, जबकि सपा ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया। डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी को मणिपुर जैसे मुद्दों पर भी उतना ही जोर देना चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौलाना ने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *