Facebook Twitter Instagram youtube youtube

‘धर्म पता चल गया इसलिए दुखी हो’, लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश के बीच जोरदार बहस

 ‘धर्म पता चल गया इसलिए दुखी हो’, लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश के बीच जोरदार बहस
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सोमवार को जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए तीन आतंकवादियों का जिक्र किया है।

अमित शाह ने कहा कि ये कल ‘ऑपेरशन महादेव’ में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान, लश्कर ए तैयबा का A श्रेणी का कमांडर था। पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वो लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं। अफगान और जिब्रान भी A ग्रेड के आतंकवादी थे।

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भाषण के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की। इसके बाद अमित शाह ने उन्हें बैठ जाने को कहा। अखिलेश यादव ने सवालिया लहजे में अमित शाह से पूछा, “आपकी पाकिस्तान से बात हुई?”

गृह मंत्री ने उनसे कहा कि बैठ जाइए, बात सुन लीजिए। अमित शाह ने कहा, “मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष पहलगाम हमले के दोषियों के मारे जाने की खबर सुनकर खुश होगा, लेकिन लगता है कि वे खुश नहीं हैं… ये कैसी राजनीति है? क्या आपको आतंकवादियों के मारे जाने की खुशी नहीं है? अखिलेश जी… बैठ जाइए, मैं हर सवाल का जवाब दूंगा। आतंकवादियों के धर्म पता चल जाने पर दुखी मत होइए।”

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *