पूरा हुआ पहलगाम का बदला! सेना ने चलाया ‘ऑपरेशन महादेव’, मारा गया मास्टरमाइंड मूसा

श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। सेना के जवानों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया है। भारतीय सेना की चिनार कोर द्वारा एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट में जानकारी दी गई है कि लिडवास इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है और अभी ऑपरेशन जारी है।
मारा गया मूसा
श्रीनगर के हरवन इलाके में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए। सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल है। यह मुठभेड़ जवरवन रिज और महादेव रिज के बीच के क्षेत्र में चल रही है।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे जब सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी नियमित गश्त पर थी, तभी उन्हें तीन संदिग्ध आतंकी दिखाई दिए। इसके बाद तुरंत मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती संकेतों से लगता है कि सभी आतंकी मारे जा चुके हैं और इलाके में कोई आतंकी जिंदा नहीं बचा है। सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
पूरा हुआ पहलगाम हमले का बदला!
जानकारी के अनुसार, सेना ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। इस मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थी। बताया जा रहा है कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी इस मुठभेड़ में मारा गया है। हालांकि अभी तक सेना की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
