Facebook Twitter Instagram youtube youtube

‘रवि जाट’ बनकर नसीमुद्दीन ने विधवा से की दोस्ती, बच्चों समेत महिला का करा दिया मतांतरण; गिरफ्तार

 ‘रवि जाट’ बनकर नसीमुद्दीन ने विधवा से की दोस्ती, बच्चों समेत महिला का करा दिया मतांतरण; गिरफ्तार
Spread the love

बिजनौर। उप्र के बिजनौर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र की एक गांव निवासी विधवा महिला से नाम छिपाकर जान-पहचान कर ली। मकान दिलवाने के नाम पर नगदी और जेवरात समेत आठ लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि महिला, पहले पति की दो बेटियों और दो बेटों का मतांतरण करा दिया।

झांसा देकर महिला के साथ निकाहनामा तैयार करा दिया। मतांतरण के बाद पीड़िता के बेटे की शादी मुस्लिम युवती से कर दी। महिला का आरोप है कि अब वह उसकी बेटियों को मुस्लिम युवकों को बेचकर उनसे निकाह कराने के फिराक में था।

जब उसने विरोध किया तो परिवार को बंधक बनाकर मारपीट की गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मतांतरण, मारपीट और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शहर कोतवाली के क्षेत्र के गांव धारूवाला मंडावली निवासी एक महिला के पति की नौ साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। वह खेड़की बैराज मार्ग पर चाय की दुकान करता था। महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद वह परेशान रहने लगी। वह सेंट मैरी के पास किराए का कमरा ले लिया।

इस दौरान उसकी मुलाकात शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुरहानुद्दीनपुर उर्फ गावड़ी निवासी नसीमुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन से हुई। उस समय उसने अपना नाम रवि बताते हुए जाट जाति से बताया। रवि बनकर महिला से दोस्ती कर ली और नजदीकियों बढ़ा ली।

पति की मौत के बाद आरोपित नसीमुद्दीन ने महिला को मकान दिलवाने का झांसा देकर नगदी और सोने-चांदी के आभूषण समेत आठ लाख का माल ले लिया। पैसे मांगने पर वह बच्चों समेत अपने गांव बुराहानुद्दीनपुर ले गया। जहां उसका मतांतरण कराकर जीनत नाम रख दिया।

उसे व उसकी दो पुत्री व दो पुत्र को को भी डरा धमकाकर एक कोरे कागज पर अंगूठे लगवा लिए। मतांतरण कराकर सानिया, सादमनी, अरमान और फैजान के नाम से आधार कार्ड बनवा दिया। एक की शादी मुस्लिम परिवार में कर दी। आरोप है कि अब वह उसकी बेटियों और एक बेटे को मुस्लिम युवकों को बेचकर उनकी शादी कराने के फिराक में था। इसको लेकर डरा-धमका रहा था।

जब उसने विरोध किया तो महिला व उसके बच्चों को एक मकान में बंधक बनाकर रखा। 17 जुलाई को किसी तरह बंधनमुक्त होने के बाद वह पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपित नसीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

2011 में नसीमुद्दीन ने तैयार कराया था निकाहनामा

आरोपित नसीमुद्दीन 2011 में निकाहनामा तैयार कराया था। महिला के चार बच्चे पहले पति से थे, जबकि दो नसीमुद्दीन से हुए। महिला के एक बेटे की शादी हो गई थी। कुछ समय महिला अपने बच्चों के साथ हरिद्वार भी रही। नसीमुद्दीन अपने बच्चों के साथ गांव में रह रहा था।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *