‘इकरा हसन से ही सीख ले लेतीं डिंपल यादव…’, साजिद रशीदी ने सपा सांसद से क्यों जताई नाराजगी?

नई दिल्ली। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के डिंपल यादव पर दिए बयान पर संसद से सड़क तक हंगामा मचा है। मौलाना ने सपा सांसद डिंपल यादव पर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसपर सांसद डिंपल यादव को NDA नेताओं का समर्थन मिला है। बयान पर हंगामा होने के बाद मौलाना ने सफाई देते हुए अब डिंपल को सपा सांसद इकरा हसन से ही सीख लेने की नसीहत दी है।
क्या बोले मौलाना?
डिंपल यादव पर दिए बयान पर मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid comment on Dimple Yadav) ने कहा मस्जिद के अंदर जिस अवस्था में डिंपल यादव बैठी हैं, इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार मेरी उस पर आपत्ति है। इस्लामिक मान्यताओं में इस तरह से मस्जिद में बैठना ठीक नहीं है और उसका सबसे बड़ा उदाहरण इकरा हसन हैं जो उनके बगल में बैठी हैं।
इकरा से ही सीख ले लेतीं डिंपल
मौलाना ने आगे कहा कि डिंपल यादव को कम से कम इकरा हसन से सीख ले लेनी चाहिए थी कि वे मुसलमान हैं, जिस तरह से वे बैठी हैं, मैं भी उसी तरह से बैठूं।
NDA सांसदों ने किया हल्ला
मौलाना की टिप्पणी के बाद संसद परिसर में एनडीए के कई सांसद डिंपल यादव के सम्मान में हल्ला बोल करते नजर आए। अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ उन्होंने प्रदर्शन कर रहे थे।
दरअसल, हाल के दिनों में मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव के मस्जिद में खुले सिर जाने को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की थी। इसको लेकर सपा के किसी नेता की ओर से कोई टिप्पणी तो नहीं आई, लेकिन डिंपल के सम्मान में एनडीए के सांसद ही मैदान में कूद पड़े।
