Facebook Twitter Instagram youtube youtube

एशिया कप टी20 को लेकर बड़ा अपडेट, नौ से 28 सितंबर तक UAE में खेला जाएगा टूर्नामेंट

 एशिया कप टी20 को लेकर बड़ा अपडेट, नौ से 28 सितंबर तक UAE में खेला जाएगा टूर्नामेंट
Spread the love

नई दिल्ली। पुरुषों का एशिया कप टी20 टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक UAE में आयोजित किया जाएगा। इसकी पुष्टि एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की है। भारत ने ढाका में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया था।

वहीं मेजबान पर मुहर लगी। इसको लेकर काफी बवाल हुआ था। ACC के अध्यक्ष बनने के बाद नकवी मनमानी पर उतर आए थे और भारत पर बांग्लादेश के ढाका में मीटिंग में किसी को भेजने का दबाव बना रहे थे। हालांकि, BCCI ने स्पष्ट कर दिया था कि वह किसी अधिकारी को ढाका नहीं भेजेगा।

जल्द ही जारी हो सकता है शेड्यूल

हालांकि, अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही शेड्यूल जारी हो सकता है। इसी के साथ फैंस के भारत-पाकिस्तान मैच को देखने का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।

इस टूर्नामेंट का प्रारूप ऐसा है कि दोनों टीमें एक से ज्यादा बार भिड़ सकती हैं। यह एशिया कप 17वां सत्र होगा। यह टूर्नामेंट पहले सिर्फ वनडे प्रारूप में खेला जाता था, लेकिन अब अगले साल होने वाले विश्व कप के प्रारूप को देखकर इस टूर्नामेंट का प्रारूप तय किया जाता है।

पिछले 16 संस्करण में तीन टीमें ही चैंपियन बनीं

एशिया कप का आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था। पिछले 16 संस्करण में तीन टीमें ही चैंपियन बनी हैं। 1984 से 2014 तक 12 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हुआ। 2016 में पहली बार टी20 प्रारूप में मैच खेले गए थे।

उसके बाद 2022 में भी टी20 फॉर्मेट में ही टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। 2023 में वनडे विश्व कप को देखते हुए एशिया कप वनडे प्रारूप में हुआ था। अब तक 16 में से 14 संस्करण वनडे और दो टी20 प्रारूप में हुए हैं।

तीन टीमें ही जीत पाईं खिताब

एशिया कप के इतिहास में अब तक तीन टीमें ही खिताब जीत पाई हैं। भारत सबसे ज्यादा आठ बार चैंपियन बना है। वहीं, श्रीलंका ने छह बार खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान दो बार ट्रॉफी उठाने में सफल रहा।

इन तीनों के अलावा बांग्लादेश ही एक ऐसी टीम है जो फाइनल में पहुंचने के बाद भी चैंपियन नहीं बनी है। अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें फाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *