Facebook Twitter Instagram youtube youtube

लखनऊ के महानगर क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल; 3 लुटेरे फरार

 लखनऊ के महानगर क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल; 3 लुटेरे फरार
Spread the love

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर एनकाउंटर की घटना सामने आई है, यहां के महानगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए।

घायल आरोपी का नाम कुलदीप उर्फ ढेला बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो कारतूस और 25,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। घटना के बाद पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ADCP मध्य लखनऊ ममता रानी चौधरी ने जानकारी दी कि तीन-चार दिन पहले महानगर इलाके में जेबकतरी की एक बड़ी वारदात हुई थी। इस घटना में में करीब 47,000 रुपये चोरी हुई थी। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू की और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी कुलदीप के खिलाफ कई जिलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।बीती रात पुलिस गश्त के दौरान चेकिंग के समय दो बाइक सवार संदिग्ध युवकों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम कुलदीप उर्फ ढेला बताया, जो फर्रुखाबाद का निवासी है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *