बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को मस्जिद में सपा की बैठक पर आपत्ति, कहा- यह इस्लाम के खिलाफ

बरेली। संसद के मानसून सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव सहित अन्य सांसदों के नई दिल्ली का एक मस्जिद में आयोजित बैठक में शामिल होने का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है।
आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने तो मस्जिद में राजनीतिक दल की बैठक कराने को इस्लाम की भावना के विपरीत बताया है। बरेलवी के मौलाना ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव से मस्जिद में बैठक करने से लिए कहा कि इसके लिए सपा नेता माफी मांगें।
बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि नई दिल्ली में संसद मार्ग की मस्जिद के इमाम व समाजवादी पार्टी के रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने अपनी मस्जिद में सपा की बैठक कराई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
इस पर विरोध जताते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मस्जिद में सपा की बैठक कराना शर्मनाक है। मोहिबुल्लाह नदवी इसके लिए कौम से माफी मांगे। मौलाना ने कहा कि डिंपल यादव भी मस्जिद के अंदर गई थीं। हिंदू महिला होकर उन्होंने वहां जाने से पहले जरा भी ख्याल नहीं किया।
मौलाना ने कहा कि सांसद डिंपल यादव का पहनावा इस्लामी संस्कृति के अनुरूप नहीं था। मस्जिद के अंदर जाने और बैठने का तरीका भी गलत था। मजहबी स्थान पर इस तरह जाकर उन्होंने मस्जिद की तौहीन की है। इससे मुस्लिम डिंपल यादव से सख्त नाराज है इसके लिए वह मुस्लिमों से माफी मांगे।
