Facebook Twitter Instagram youtube youtube

NCC के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने किया CATC का दौरा, सुविधाओं का किया निरीक्षण

 NCC के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने किया CATC का दौरा, सुविधाओं का किया निरीक्षण
Spread the love

लखनऊ। NCC (राष्ट्रीय कैडेट कोर) ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने 63 यूपी बटालियन NCC यूनिट लखनऊ द्वारा 14 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक 2 सैन्य प्रशिक्षण बटालियन AMC सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ कैंट में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC) का दौरा किया। ग्रुप कमांडर ने शिविर और प्रशिक्षण सुविधाओं का निरीक्षण किया।

कैंप कमांडेंट एवं 63 यूपी बटालियन NCC यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरपी सिंह ने ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव का गर्मजोशी से स्वागत किया। कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

इस दौरान, कैंप कमांडेंट द्वारा ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव को सीएटीसी और थल सैनिक कैंप (TSC) दोनों की प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरे के दौरान, ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने शिविर में प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों की सराहना की।

ब्रिगेडियर श्रीवास्तव ने यूनिट की प्रशिक्षण गतिविधियों का भी मूल्यांकन किया, कैडेटों के अनुशासन का अवलोकन किया और कैडेटों से बातचीत की। उन्होंने कैडेटों में नेतृत्व क्षमता और ज़िम्मेदारी की भावना विकसित करने के यूनिट के प्रयासों की भी सराहना की।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *