लखनऊ: साइबर ठगों ने निकाला फ्रॉड का नया तरीका, भोले-भाले लोगों को बनाते थे अपना शिकार

लखनऊ। उप्र की लखनऊ पुलिस ने साइबर ठगी के नए ठिकाने का पर्दाफाश किया है, जो ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाता और उनसे ठगी करता था।
कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर, DCP पूर्वी शशांक सिंह और ADCP पूर्वी पंकज सिंह के नेतृत्व में, पूर्वी जोन के थाना गुडम्बा की संयुक्त पुलिस टीम ने फर्ज़ी बेटिंग और गेमिंग के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले 16 संदिग्ध अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
1 करोड़ 7 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लगभग 1 करोड़ 7 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही, पुराने नोटों का भी जखीरा पुलिस ने जब्त किया है, जो इन ठगों के द्वारा टोकन के रूप में प्रयोग किए जा रहे थे।
फर्ज़ी बेटिंग और गेमिंग के माध्यम से करते थे साइबर ठगी
पुलिस ने बताया कि ये आरोपी भोले-भाले लोगों को फर्जी बेटिंग और गेमिंग के जाल में फंसाकर भारी रकम हड़पते थे। इनकी ठगी का जाल कई जिलों में फैला हुआ था।
पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर ठगी के इस नेटवर्क का बड़ा हिस्सा पकड़ा गया है। साथ ही, पुलिस ने इन अभियुक्तों के मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे में लिए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
