दिल्ली, नोएडा और गुजरात से अल-कायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार; ATS ने जारी की तस्वीरें

नई दिल्ली। गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने इनकी तस्वीरें भी जारी की हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के लिंक AQIS से मिले हैं। इस मामले में ATS की तरफ से अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
गुजरात ATS के DIG सुनील जोशी ने बताया कि एजेंसी की तरफ से जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी।गुजरात ATS ने अल कायदा के मॉड्यूल AQIS (Al-Qaeda in Indian subcontinent) का भंडाफोड़ किया है। ATS ने AQIS के कुल चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो की गिरफ्तारी गुजरात से हुई है।
वहीं एक की दिल्ली तो एक की नोएडा से हुई है। फिलहाल ATS की टीम इनसे पूछताछ में जुटी है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फर्दीन और मोहम्मद फैक के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, गुजरात ATS की शुरुआती पूछताछ में इन आतंकियों ने कई चौंकाने वाला खुलासा किया है। ये भारत में कई जगहों पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। इन आतंकियों को कई संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने का निर्देश दिया गया था।
पता चला है कि ये सोशल मीडिया-प्लेटफॉर्म और कुछ संदिग्ध ऐप के जरिये अलकायदा की विचारधारा फैलाने में सक्रिय थे। गुजरात एटीएस इन चारों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनसे गहन पूछताछ कर रही है।
