रायबरेली :हल्की सी बारिश में स्कूल बना स्विमिंग पूल

रायबरेली :रायबरेली के टिकरिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हल्की बारिश से स्कूल स्विमिंग पुल में तब्दील हो गया है । वीडियो में आप देख सकते है की कैसे स्कूल परिसर में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण छात्र-छात्राएं मजबूरन गीले कपड़ों और जूतों में ही क्लास पहुंच रहे हैं। जलभराव से बच्चों का पढ़ाई का माहौल प्रभावित हो रहा है, लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
अतिक्रमण के कारण जलभराव की स्थिति बनी रहती है, जिससे बच्चों की परेशानी और बढ़ गई है। यह स्थिति चिंता का विषय है कि बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ शिक्षा का माहौल मिल सके।छात्रों ने डीएम और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा की जल निकासी करवाइए नहीं तो हमारी पढ़ाई ठप हो जाएगी
