लखनऊ में नशे में धुत युवक ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा

लखनऊ: लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में सोमवार को नशे में धुत एक युवक का हंगामा देखने को मिला, जिसने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी परेशान कर दिया। छत्तीसगढ़ से हिमाचल जाने का रास्ता पकड़ने वाला युवक गलती से लखनऊ पहुंच गया और वहां पहुंचकर सुदर्शन सिनेमा के पास लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। वह छत्तीसगढ़ भेजने की जिद कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
उस समय बिजली की आपूर्ति बाधित थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा और हिरासत में लेकर पूछताछ की। पता चला कि युवक का नाम संतोष है, जो हिमाचल जाने के लिए ट्रेन पकड़ रहा था लेकिन गलती से लखनऊ पहुंच गया। नशे में होने के कारण वह भ्रमित हो गया था। इस घटना से न केवल इलाके में हड़कंप मच गया, बल्कि बिजली का बड़ा हादसा भी टल गया। पुलिस ने युवक को परिजनों के हवाले कर दिया है।
