कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के 161 पुलिसकर्मी ‘गुमशुदा’

कानपुर :उत्तर प्रदेश के कानपुर कमिश्नरेट में तैनात 161 पुलिसकर्मी ‘गुमशुदा’ पाए गए हैं। इनमें से कुछ चंद दिनों से तो कुछ तीन से छह महीने से लापता हैं। विभाग लगातार इनकी खोज में लगा है, नोटिस भेज रहा है, लेकिन ये सामने नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर अपने घर गए थे, लेकिन इसके बाद ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे। विभाग ने इनकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को सौंप दी है। अधिकारी बताते हैं कि पुलिस विभाग में जल्दी छुट्टी नहीं मिलती, लेकिन जब भी पुलिसकर्मी छुट्टी पर जाते हैं, तो कई पारिवारिक या अन्य कारणों से रुक जाते हैं और समय पर रिपोर्ट नहीं देते।
इसी कारण शहर के 161 पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर बाहर गए थे। इनमें कानपुर के सभी जोनों, पुलिस लाइन, यातायात विभाग और कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी शामिल हैं। जो पुलिसकर्मी लंबे समय तक गैरहाजिर रहते हैं और विभाग के पत्राचार का जवाब नहीं देते, उन्हें डिसलोकेट की श्रेणी में डाल दिया जाता है। जब ये वापस नहीं लौटते, तो इन्हें भी इसी श्रेणी में माना जाता है। गृह जनपद में पत्र भेजे जाने के बावजूद इनसे जवाब नहीं आया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि बिना सूचना लंबी छुट्टी पर जाने वाले पुलिसकर्मी मेडिकल ज्वाइनिंग के आधार पर ड्यूटी पर लौटते हैं। यदि विभाग उन्हें ज्वाइन नहीं करता है, तो वे कोर्ट का सहारा लेते हैं। डीसीपी मुख्यालय एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि यहां करीब दो हजार पुलिसकर्मी रहते हैं, जिनमें से 35 गैरहाजिर हैं। अन्य जोनों से डेटा मिलने के बाद ही पूरी संख्या स्पष्ट हो सकेगी। वर्तमान में रिपोर्ट समय-समय पर मुख्यालय भेजी जा रही है।
