IV ड्रिप लगाकर सैयारा देखने पहुंचा फैन

डायरेक्टर मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा (Aneet जैसे नए चेहरों के साथ 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म को देखने के लिए काफी संख्या में सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। इन सब के बीच फिल्म के फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये फैन ऐसी हालत में फिल्म देखने पहुंचे था जिसे देखने के बाद लोग हैरान ही रह गए।
एक फैन, हाथ में IV ड्रिप लगाए, थिएटर में यह फिल्म देखने पहुंचा है। इस वीडियो में वह फिल्म का एक सीन देखकर भावुक हो रहा है, उसकी आंखों में आंसू हैं और वह धीरे-धीरे एक आंसू पोछ रहा है। फिल्म सैयारा के फैन के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि ‘फिल्म देखने के लिए ऐसी दीवानगी कभी नहीं देखी’। तो वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा कि ‘अरे भाई पहले इलाज करा लो फिर देख लेना मूवी’। इसके अलावा कई लोग इस फैन को ट्रोल करते भी नजर आए। फिल्म सैयारा के फैन के वीडियो पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
