गाजा के ऐतिहासिक चर्च पर IDF ने की बमबारी, ट्रंप नाखुश; नेतन्याहू बोले- गलती से हुआ

तेल अवीव। गाजा में इजरायली रक्षा बल (IDF) ने रिहायशी इलाकों, अस्पतालों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों पर भीषण हमला किया है। ताजा घटना में, गाजा के ऐतिहासिक कैथोलिक चर्च होली फैमिली पर IDF ने बमबारी की।
जिसमें चर्च के पादरी फ़ादर गेब्रिएल रोमनली समेत तीन लोग मारे गए और दस से ज्यादा घायल हो गए हैं। इस हमले के बाद पोप लियो ने तुरंत सीजफायर की मांग की है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना को गलती से हुआ हमला बताते हुए कहा है कि इजरायल आम लोगों और धार्मिक स्थलों को टारगेट नहीं करता।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इस घटना पर नाखुश हैं और दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है। पिछले 21 महीनों से गाजा में जारी इन संघर्षों में सैंकड़ों मस्जिदें और दर्जनों चर्च क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इजरायली PM का यह दावा कि उनकी सेना आम लोगों को और धार्मिक स्थलों को निशाना नहीं बनाती, यह दावा सिर्फ गलत ही नहीं बल्कि मज़ाक जैसा है, क्यूंकि गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक करीब 58,600 लोग मारे गए हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस हिंसा की निंदा कर रहा है, और इस घटना ने फिर से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का सवाल खड़ा कर दिया है।
