छांगुर गैंग को लेकर बड़े एक्शन की तैयारी में ED, दस्तावेज़ों में सामने आया ISI कनेक्शन

लखनऊ। उप्र के बलरामपुर और आस-पास के जिलों के साथ ही नेपाल सीमा से सटे जिलों में हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका मतांतरण कराने वाले सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पर चारों तरफ से शिकंजा कसा गया है।
छांगुर के साथ उसकी खास सिपहसलार नीतू उर्फ नसरीन और नीतू के पति नवीन उर्फ जलालुद्दीन को यूपी एटीएस गिरफ्तार कर चुकी है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इनकी रिमांड लेने की तैयारी में है। ईडी की टीम विदेशी फंडिंग के मामले में इन सभी से पूछताछ करेगी।
एटीएस ने बुधवार को पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने पर छांगुर व नीतू उर्फ नसरीन को लखनऊ जेल में भेजा था। अब ईडी भी दोनों को पुलिस रिमांड पर ले सकता है।
सामने आया ISI कनेक्शन
ED के मुताबिक छांगुर गैंग भारत के अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती इलाको में माहौल ख़राब करने की इंटरनेशनल साज़िश का हिस्सा है। ED के हाथ लगे दस्तावेज़ों में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI कनेक्शन सामने आया है। देश विरोधी घटना के लिए छांगुर गैंग के पास विदेशों से पैसाआ रहा था। इससे जाहिर है कि यह गैंग किसी बड़े विदेशी नेटवर्क का हिस्सा है।
हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका मतांतरण कराने वाले मास्टर माइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के ठिकानों पर गुरुवार को ED ने छापेमारी की है। ईडी मतांतरण के लिए विदेशी फंडिंग मामले की जांच कर रही है।
ईडी न बलरामपुर व मुंबई में छांगुर व उसके करीबियों के 14 ठिकानों पर छानबीन की है। इनमें बलरामपुर में 12 स्थानों पर जांच की गई है। यह कार्रवाई धर्म परिवर्तन और हवाला लेनदेन से जुड़ी बताई जा रही है।
नीतू और नवीन के बैंक खातों की जांच
ईडी मतांतरण और हवाला लेनदेन के इस मामले में छांगुर की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन और नवीन के विभिन्न बैंक खातों की भी गहनता से जांच कर रही है। नीतू के कई बैंक खाते जांच के दायरे में हैं, जिनमें बैंक ऑफ इंडिया, पेटीएम बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के खाते शामिल हैं।
शहजाद शेख के ठिकानों पर छापेमारी
मुंबई में ईडी की टीमें खासकर शहजाद शेख के दो आवासों पर छापेमारी की है। इनमें बांद्रा ईस्ट में कनकिया पेरिस की 20वीं मंजिल के एफ विंग और माहिम वेस्ट में एलजे रोड, पीतांबर लेन, गैब्रियल बिल्डिंग के पास रिजवी हाइट्स सीएचएस के फ्लैट नंबर 502 शामिल हैं।
छापेमारी के दौरान बांद्रा के आवास पर मौजूद शहजाद शेख से ईडी की ने टीम पूछताछ की। बताया जा रहा है कि आरोपी नवीन के बैंक खाते से शहजाद शेख के खाते में करीब दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था।
मुंबई में छांगुर के करीबी शहजाद शेख के घर पर भी पड़ताल की गई। शेख के खाते में जमीन खरीद के लिए छांगुर की तरफ से एक करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। ईडी इस मामले में विभिन्न खातों में विदेश से आई रकम व उसके निवेश की पड़ताल कर रहा है।
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के साथ साये की तरह रहने वाली नीतू उर्फ नसरीन को जमीन बेचने वाले पूर्व प्रधान जुम्मन खान के बलरामपुर के उतरौला स्थित आवास पर सुबह ही ईडी की दस्तक हुई और टीम ने उससे पूछताछ की है।
