Facebook Twitter Instagram youtube youtube

SL vs BAN: बांग्‍लादेश के गेंदबाज ने किया बड़ा कारनामा, टूटा  13 साल पुराना हरभजन का रिकॉर्ड

 SL vs BAN: बांग्‍लादेश के गेंदबाज ने किया बड़ा कारनामा, टूटा  13 साल पुराना हरभजन का रिकॉर्ड
Spread the love

कोलंबो। बांग्‍लादेश के स्पिनर मेहदी हसन ने बुधवार को कोलंबो में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करके इतिहास रचा। आर प्रेमदासा स्‍टेडियम पर मेहदी ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में एक मेडन सहित 11 रन देकर चार विकेट चटकाए।

इसी के साथ मेहदी हसन ने भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का 13 साल रिकॉर्ड तोड़ा। भज्‍जी ने 2012 टी20 वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड के खिलाफ 4 ओवर के अपने स्‍पेल में दो मेडन सहित 12 रन देकर चार विकेट झटके थे।

वैसे, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड वानिंदु हसरंगा के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने भारत के खिलाफ 2021 में 4 ओवर में 9 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

कोलंबो में टी20 आई मैच में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले विदेशी गेंदबाज

मेहदी हसन (बांग्‍लादेश): 4-1-11-4 बनाम श्रीलंका, जुलाई 2025

हरभजन सिंह (भारत): 4-2-12-4 बनाम इंग्‍लैंड, सितंबर 2012

जोश हेजलवुड (ऑस्‍ट्रेलिया): 4-0-16-4 बनाम श्रीलंका, जून 2022

जो डेनली (इंग्‍लैंड): 4-0-19-4 बनाम श्रीलंका, अक्‍टूबर 2018

मुस्‍ताफिजुर रहमान (बांग्‍लादेश): 3-0-21-4 बनाम श्रीलंका, अप्रैल 2017

भुवनेश्‍वर कुमार (भारत): 3.3-0-22-4 बनाम श्रीलंका, जुलाई 2021

शार्दुल ठाकुर (भारत): 4-0-27-4 बनाम श्रीलंका, मार्च 2018

मेहदी हसन ने उड़ाए श्रीलंका के होश

मैच की बात करें तो मेहदी हसन ने प्‍लेइंग 11 में मेहदी हसन मिराज की जगह ली थी। उन्‍होंने पहले ही ओवर में अपना जादू बिखेरा और कुसल परेरा का शिकार किया।

इसके बाद मेहदी ने दिनेश चंडीमल को अपना शिकार बनाया। मेहदी ने श्रीलंकाई कप्‍तान चरित असलंका (3) को बोल्‍ड करके अपना तीसरा शिकार किया। उन्‍होंने फिर पाथुम निसंका (46) को आउट करके रिकॉर्ड बनाया।

पांचवें बांग्‍लादेशी गेंदबाज बने

इस दौरान मेहदी हसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए। वो 50 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले पांचवें बांग्‍लादेशी गेंदबाज बने। शाकिब अल हसन, मुस्‍ताफिजुर रहमान, तास्किन अहमद और शरीफुल इस्‍लाम पहले यह आंकड़ा पार कर चुके हैं। मेहदी हसन ने बांग्‍लादेश के लिए 10 वनडे खेले, जिसमें 4.95 की इकोनॉमी दर से 14 विकेट झटके।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *