दिल्ली सरकार शुरू कर रही टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, हर महीने मिलेंगे 50,000 रुपये; जानिए पात्रता की शर्तें?

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के प्रचार-प्रसार और संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘टूरिज्म एंड हेरिटेज फेलोशिप प्रोग्राम’ शुरू कर रही है। इस प्रोग्राम के तहत 40 युवाओं को फेलोशिप दी जाएगी। उन्हें हर महीने 50 हजार रुपये भी मिलेंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की यह पहल आत्मनिर्भर भारत के विजन के अनुरूप है। यह फेलोशिप उन युवाओं के लिए एक मंच के रूप में भी कार्य करेगी, जो सरकारी परियोजनाओं से सीधे जुड़कर दिल्ली को एक जीवंत, समावेशी और विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि यह प्रोग्राम दिल्ली पर्यटन व परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) द्वारा चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं, शोधकर्ताओं और पर्यटन क्षेत्र में रुचि रखने वाले पेशेवरों को दिल्ली की समृद्ध विरासत से जोड़ना और पर्यटन के क्षेत्र में संस्थागत क्षमता को मजबूत करना है।
प्रत्येक वर्ष 40 युवाओं को इस फेलोशिप के लिए चुना जाएगा। ये युवा विरासत भ्रमण (हेरिटेज वाक), पर्यटन यात्राएं (गाइडेड टूर), डिजिटल व प्रचार सामग्री निर्माण, पर्यटन प्रचार, कार्यक्रम प्रबंधन, दिल्ली हॉट, गार्डन ऑफ फाइव सेंसिस, पर्यटन सूचना केंद्रों का संचालन, फिल्म शूटिंग समन्वय, बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियों में अपना योगदान देंगे।
क्या है पात्रता और योग्यता?
चयनित युवाओं को प्रति माह 50,000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा और एक वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर प्रमाणपत्र भी मिलेगा। इस प्रोग्राम के लिए आवेदकों की उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री या समकक्ष होगी।
वैसे पर्यटन में डिग्री/स्नातकोत्तर को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक को पर्यटन या संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का औपचारिक अनुभव होना चाहिए। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी भाषा में दक्षता तथा डिजिटल कौशल आवश्यक हैं।
