बस्ती: आवागमन के रास्ते पर लटक रहा है 132 केवी का तार, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

बस्ती। उप्र के बस्ती जिले के रुधौली क्षेत्र के बस्ती-बांसी लुम्बिनी मार्ग पर कोहरा चौराहे से लिंक मार्ग सरयू नहर खण्ड चार पर पड़रिया चौराहे तक का आवागमन है जिसके ऊपर 132के. वी. यानि 132000 वोल्टेज का तार गया हुआ है, जो बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है।
जिसकी सूचना समाज सेवी मनोज कुमार चौधरी द्वारा मीडिया टीम को दिया गया। जिस पर मीडिया टीम द्वारा मौके की पड़ताल किया गया जो सही पाया गया और स्थानीय लोगों से जायजा लिया और लोगों ने काफ़ी नाराजगी भी जताई गई।
विद्युत विभाग द्वारा सिर्फ बोर्ड लगाया गया है जिस पर लिखा गया है की जो 132000 वोल्टेज का तार गया वो रोड से 12से 13 फिट की उचाई पर जो मानक विहीन है। इस वहज़ से बड़ी गाड़ी जैसे बस,ट्रक, टैक्टर ट्राली, और पिकअप का प्रवेश वर्जित है।
कुछ छोटे वाहन चालक, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, वर्तमान सदस्य जिला पंचायत, गब्बू प्रधान, मोहम्मद इरफ़ान, मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद नदीम, उमाकांत वर्मा, चन्द्रभान विश्वकर्मा, आदि लोगों रास्ते पर हो रहे बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर बड़ी दुर्घटना होने से बचने के लिए रास्ते के दोनों छोर पर बैरिक्केटिंग की माँग की है। अगर ऐसा विद्युत विभाग द्वारा नहीं किया तो 132000 वोल्टेज का तार बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है।
