Facebook Twitter Instagram youtube youtube

मिहिर श्रीवास्तव ने की CM योगी से मुलाकात, शूटिंग में भारतीय टीम के लिए किया है क्वालीफाई  

 मिहिर श्रीवास्तव ने की CM योगी से मुलाकात, शूटिंग में भारतीय टीम के लिए किया है क्वालीफाई  
Spread the love

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ में राष्ट्रीय खिलाड़ी और स्वर्ण पदक विजेता मिहिर श्रीवास्तव ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान, मिहिर श्रीवास्तव ने अपनी उपलब्धियों और खेल जगत से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मिहिर श्रीवास्तव की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कौन हैं मिहिर?

बता दें कि लखनऊ के काकोरी के रहने वाले मिहिर श्रीवास्तव ने नेशनल शूटिंग कंपटीशन में भारतीय टीम ट्रेल्स के लिए क्वालीफाई किया है। मिहिर श्रीवास्तव का जन्म काकोरी में हुवा और उनकी बचपन से ही रुचि खेल कूद में रही है।

मिहिर स्कूल में हमेशा खेल कूद में भाग लिया करता था, लेकिन उनका सबसे पसंदीदा खेल निशानेबाजी रहा है। मिहिर श्रीवास्तव नेशनव लेवल के एथलीट हैं। वह शूटिंग में दो गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। मिहिर नेशनल लेवल एथलीट हैं।

शूटिंग एस्कॉर्ट से इंडियन ओपन में मिहिर ने दो गोल एक क्रॉस मेडल जीता है। स्टेट चैंपियनशिप द गोल्ड जीते हैं और इंडिया टीम ट्रायल के लिए इस साल क्वालीफाई किया है।

साल 2021 से शुरू हुई सफलता की कहानी

मिहिर के माता पिता ने उनको ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के कोच फरीदउद्दीन और विजय सिंह चंदेल के पास ट्रेनिंग करने भेजा, जिसके बाद मिहिर लगातार मेडल पर मेडल हासिल कर रहे हैं।

वर्ष 2021 में जिला लेवल खेल में मिहिर श्रीवास्तव ने 6 गोल्ड मेडल हासिल किया फिर प्री स्टेट चैंपियनशिप क्वालीफाई किया और स्टेट के लिए खेला। मिहिर ने स्टेट चैंपियनशिप में 1 कांस्य पदक अपने नाम किया है। मिहिर वर्ष 2023 में फिर एक बार स्टेट चैंपियन बने और कांस्य पदक जीते।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *