बस्ती: राशन में घटतौली कर रहा है कोटेदार, ग्रामीणों ने मीडिया के सामने लगाया आरोप

बस्ती से राज आर्या की रिपोर्ट
बस्ती। उप्र के बस्ती जनपद के रुधौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायठ मे कोटे की दुकान पर घटतौली की शिकायत पूर्तिनिरीक्षक से की गई है। आरोप है कि उपभोक्ताओ के राशन वितरण में घटतौली की जाती है।
विरोध करने पर कोटेदार विश्राम निषाद गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाता है। इसकी शिकायत की जाती है तो विभागीय अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय संरक्षण देते है। ग्रामीणों ने मीडिया के सामने बताया कि के.वाई.सी करने नाम पर हर व्यक्ति से 50 रूपया लिया जाता है।
ग्राम पंचायत के परशुराम निषाद, रामकिशोर, रामसुरेश, कलावती देवी, राजकुमारी, पुष्पा, किशलावती, बेचना, रंजनी, चित्ररेखा, ज्ञानमती, टीकोरी, मुराती सूर्यमती, सुमित्रा, दुर्गेश आदि ने बताया कि कोटेदार दबंग है। खुलेआम मनमानी और घटतौली की जा रही है, जिस पर अंकुश लगा पाने मे जिम्मेदार अनदेखा कर रहे है।
