Facebook Twitter Instagram youtube youtube

‘यह तुम्हारा खेल का मैदान नहीं, कपिल शर्मा को अब आतंकी पन्नू की धमकी; कहा- हिन्दुत्व फैलाने की साजिश

 ‘यह तुम्हारा खेल का मैदान नहीं, कपिल शर्मा को अब आतंकी पन्नू की धमकी; कहा- हिन्दुत्व फैलाने की साजिश
Spread the love

सरे। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे शहर स्थित कैफे पर फायरिंग के मामले में कनाडा पुलिस जांच कर रही है। शुरुआती जांच में खालिस्तानी समर्थक के शामिल होने की आशंका जताई गई है। इस बीच खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है।

पन्नू ने वीडियो मैसेज जारी कर कहा, “कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपनी खून की कमाई वापस हिन्दुस्तान ले जाओ।” उसने कपिल शर्मा पर हिन्दुत्व विचारधारा फैलाने का आरोप लगाया।

पन्नू ने क्या कहा?

पन्नू ने कहा कि कनाडा इस तरह की सोच को अपने देश में बढ़ने नहीं देगा। उसने यह भी पूछा कि क्या Kap’s Cafe कॉमेडी का अड्डा है या हिन्दुत्व फैलाने की साजिश का हिस्सा?

बता दें, कपिल शर्मा ने 4 जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में अपना कैफे खोला था। 10 जुलाई की रात अज्ञात लोगों ने इस कैफे पर फायरिंग की। इस हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह ने ली है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हैं।

BKI को कनाडा सरकार ने भी आतंकी संगठन माना है और हरजीत सिंह लाडी भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है।

पन्नी पर भारत सरकार सख्त

गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत सरकार ने 2019 में व्यक्तिगत आतंकवादी घोषित कर दिया था। उसका संगठन SFJ भारत में प्रतिबंधित है और Unlawful Activities (Prevention) Act के तहत बैन किया गया है।

सरकार का कहना है कि SFJ भारत की अखंडता और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है और SFJ कई उग्रवादी संगठनों से जुड़ा हुआ है और भारत में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देता है।

पन्नू के खिलाफ 104 केस

भारत में पन्नू के खिलाफ 104 केस दर्ज हैं, जिनमें से कई मामलों की जांच NIA और संबंधित राज्यों द्वारा की जा रही है। एनआईए के अनुसार, पन्नू और SFJ का मकसद भारत सरकार को अस्थिर करना और पंजाब समेत कई राज्यों में अशांति फैलाना है।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *