Facebook Twitter Instagram youtube youtube

‘इतनी संवेदनशील जानकारी प्रेस तक कैसे पहुंची?’, पायलट एसोसिएशन ने जताई आपत्ति; उठाए ये सवाल

 ‘इतनी संवेदनशील जानकारी प्रेस तक कैसे पहुंची?’, पायलट एसोसिएशन ने जताई आपत्ति; उठाए ये सवाल
Spread the love

नई दिल्ली। पिछले महीने एअर इंडिया का प्लेन अहमदाबाद में क्रैश हो गया था। इसकी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिस पर एअरलाइन पायलट एसोसिएशन (ALPA) ने गंभीर चिंता जताई है।

शनिवार 12 जुलाई को ALPA के अध्यक्ष सैम थॉमस ने एक बयान में जांच की आलोचना की और दावा किया कि रिपोर्ट में पायलटों को दोषी माना गया है। थॉमस ने आगे कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने पायलटों को अंधेरे में रखते हुए प्रारंभिक रिपोर्ट मीडिया के साथ शेयर की थी।

उन्होंने कहा, “हम एक बार फिर इन जांचों में बरती गई गोपनीयता से हैरान हैं।” ALPA ने 10 जुलाई, 2025 के वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक आर्टिकल का भी हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया कि इंजन फ्यूल कंट्रोल स्विच के अनजाने में हिलने से ये दुर्घटना हुई।

पायलट एसोसिएशन ने उठाए सवाल

एसोसिएशन ने सवाल उठाया कि यह संवेदनशील जानकारी प्रेस तक कैसे पहुंची। एसोसिएशन ने कहा, “हमें आश्चर्य है कि इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज बिना किसी जिम्मेदार व्यक्ति के हस्ताक्षर के मीडिया को दे दिया गया। इन बातों को मद्देनजर रखते हुए हम एक बार फिर सत्ताधारियों से अनुरोध करते हैं कि हमें भी पर्यवेक्षक के रूप में शामिल करें, जिससे कि जांच में पारदर्शिता बनी रहे।”

ALPA ने की AAIB की आलोचना

स्थिति को बेहद चिंताजनक बताते हुए, एएलपीए ने बिना आधिकारिक हस्ताक्षर के दस्तावेज जारी करने के लिए AAIB की आलोचना की और तत्काल सुधार की मांग की। एसोसिएशन ने कहा, “हम सत्ताधारियों से अनुरोध करते हैं कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हमें, यहां तक कि पर्यवेक्षकों की हैसियत से भी, शामिल किया जाए।”

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *