Facebook Twitter Instagram youtube youtube

कपिल शर्मा के कैफे पर क्यों बरसाईं गोलियां? खालिस्तानी आतंकी हरजीत लाडी ने खुद किया खुलासा

 कपिल शर्मा के कैफे पर क्यों बरसाईं गोलियां? खालिस्तानी आतंकी हरजीत लाडी ने खुद किया खुलासा
Spread the love

सरे (कनाडा )। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित  कैफे को आतंकवादियों ने गुरुवार 10 जुलाई को निशाना बनाते हुए जमकर गोलियां बरसाईं। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर उसने कपिल के कैफे को निशाना क्यों बनाया? इस बात का खुलासा उसने खुद किया है।

आतंकी लाडी के मुताबिक, कपिल शर्मा के शो में एक प्रतिभागी ने निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक और आचरण पर कुछ हास्यास्पद टिप्पणियां की थीं, जिससे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े इस आतंकी ने कनाडा में हाल ही में खुले कपिल के कैफे पर 9 गोलियां चलवाईं और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि इस हमले के पीछे वो और तूफान सिंह हैं।

जानें क्या बोला आतंकी लाडी?

BKI को कनाडा सरकार ने एक आतंकी संगठन घोषित कर रखा है और लाडी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में है। उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “एक किरदार निहंग सिख पोशाक पहने दिखाई दिया और उनके आचरण पर कुछ हास्यास्पद टिप्पणियां की गईं।

इन्हें अपमानजनक और समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना गया। कॉमेडी की आड़ में किसी भी धर्म या आध्यात्मिक पहचान पर मजाक नहीं उड़ाया जा सकता।” उसने आगे कहा कि समुदाय से जुड़े लोगों ने कपिल शर्मा के मैनेजर को कई बार फोन किया लेकिन किसी एक का भी जवाब नहीं दिया गया। लाडी ने ये भी कहा, “कपिल शर्मा ने सार्वजनिक रूप से माफी क्यों नहीं मांगी?”

कनाडा पुलिस ने क्या कहा?

सरे पुलिस सर्विस (SPS) ने कहा, “गुरुवार, 10 जुलाई, 2025 को 1:50 AM पर सरे पुलिस सर्विस को 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक बिजनेस पर गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने पर तुरंत पता चल गया कि गोलियां बिजनेस को निशाना बनाते हुए चलाई गईं और कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे।”

कैफे की ओर से भी जारी किया गया बयान

वहीं, कपिल शर्मा के कैफे ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा, “हमने कैप्स कैफे को इस उम्मीद के साथ खोला था कि इससे दोस्ताना बातचीत के जरिए एक खशी वाला माहौल बनेगा। उस सपने के साथ हिंसा… दिल दहला देने वाला है। इस सदमे से उबर रहे हैं लेकिन हार नहीं मान रहे। आप सभी के सपोर्ट और दुआओं के लिए धन्यवाद। ये कैफे आपके भरोसे की वजह से है। आइए हम साथ मिलकर हिंसा का विरोध करें। कैप्स कैफे जल्द वापसी करेगा।”

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *