Facebook Twitter Instagram youtube youtube

तो क्या यह वीडियो बना उसके हत्या की वजह? राधिका यादव मर्डर केस में बड़ा खुलासा  

 तो क्या यह वीडियो बना उसके हत्या की वजह? राधिका यादव मर्डर केस में बड़ा खुलासा  
Spread the love

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम की 25 वर्षीय टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस काफी चर्चा में है। सेक्टर-57 के सुशांतलोक-2 में 10 जुलाई बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11.30 बजे राधिका को उसके पिता दीपक यादव ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी। पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसकी पीठ में गोली मार दी। राधिका को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दीपक यादव टेनिस खिलाड़ी के अकेडमी चलाने पर नाराज थे क्योंकि गांव के लोग उसे बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारते थे। जिसके बाद दीपक ने बेटी को एकेडमी बंद करने के लिए कहा था लेकिन अब इस केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है।

म्यूजिक वीडियो से नाराज थे पिता

दरअसल, दीपक यादव सोशल मीडिया पर वायरल राधिका के एक म्यूजिक वीडियो से बेहद नाराज थे जिसके बाद आरोपी पिता ने बेटी से वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट करने को कहा था लेकिन राधिका ने मना कर दिया था।

ये वीडियो कलाकार इनाम का गाना कारवां था, जिसे जीशान अहमद ने प्रोडूस किया था यह एक साल पहले रिलीज हुआ था। इस वीडियो में राधिका भी इनाम के साथ कई सीन में नजर आईं थी।

दीपक यादव को बेटी राधिका यादव का म्यूजिक वीडियो पसंद नहीं आया था। उन्होंने बेटी से कहा था कि वीडियो को हटा दे लेकिन बेटी नहीं मानी। इस वीडियो ने पिता पुत्री के बीच तनाव पैदा कर दिया।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी राधिका 

राधिका हाल के महीनों में सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई थी। उसने इंस्टाग्राम पर टेनिस, फिटनेस और मोटिवेशन से जुड़े कंटेंट डालने शुरू किए थे। उसे कुछ ब्रांड्स से ऑफर भी मिलने लगे थे। करीबी बताते हैं कि वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने का सपना देख रही थी।

चूंकि वीडियो में दूसरे समुदाय के युवक भी जुड़े थे इसलिए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या राधिका का कोई व्यक्तिगत रिश्ता या संपर्क ऐसा था, जो पिता को असहज करता था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *