पप्पू यादव व कन्हैया से नहीं मिले राहुल गांधी, अंगरक्षकों ने गाड़ी पर चढ़ने ही नहीं दिया

पटना। चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता और कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में प्रदर्शन किया। पटना में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए।
इनकम टैक्स गोलंबर पर बड़ी गाड़ी को विपक्षी नेताओं के सजाया गया था। ऐसा लग रहा था मंच यही हो। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत कई वरीय नेता इस पर सवार हुए।
इसी बीच बिहार के इकलौते सांसद पप्पू यादव पर गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश करने लगे। लेकिन, उन्हें गाड़ी पर पहले मौजूद अंगरक्षकों ने रोक दिया। पप्पू यादव ने दोबारा कोशिश की लेकिन फिर उन्हें रोक दिया गया।
ऐसा हो गया कि पप्पू यादव गिरने से बाल-बाल बच गए। इसके बाद पप्पू यादव के समर्थकों ने अंगरक्षकों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस बार भी राहुल गांधी और पप्पू यादव के बीच मुलाकात नहीं हो पाई।
कन्हैया कुमार को भी चढ़ने नहीं दिया गया
इसके अलावा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। बताया जा रहा है कि उन्हें भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वाली गाड़ी पर सवार होने नहीं दिया गया।
कन्हैया कुमार ने भी गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें अंगरक्षकों ने नीचे उतार दिया। इसके बाद वह गाड़ी के पीछे-पीछे पैदल ही चलने लगे। पत्रकारों ने उनसे सवार पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के बाद बात करेंगे।
