भाषा विवाद पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री की निरहुआ को चेतावनी, कहा- यहां मराठी बोलना अनिवार्य

मुंबई। महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर राजनीति तेज हो गई है, और अब यह मामला भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री और शिवसेना नेता योगेश कदम ने निरहुआ को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे भोजपुरी समाज में हलचल मच गई है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में रहने वालों को मराठी बोलना अनिवार्य है, और यहां तक कहा कि उनके शिवसैनिकों के पास निरहुआ का पता भी नहीं होगा। यह बयान कई लोगों को आश्चर्यचकित कर गया है, क्योंकि सवाल उठ रहा है कि क्या कदम ने निरहुआ को धमकी दी है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की सरकार एक साथ हैं। निरहुआ ने हाल ही में अपनी फिल्म के प्रीमियर में कहा था कि अगर उन्हें महाराष्ट्र से निकालना है तो कर दिखाएं, और उन्होंने मराठी न बोलने का चैलेंज भी दिया था।
भाषा विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है, जहां राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने भी मराठी न बोलने पर दुकानदार की पिटाई की थी। इस पूरे मामले में निरहुआ का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब देखना है कि इस बयानबाजी का आगे क्या असर होता है, और महाराष्ट्र की राजनीति में नई जंग कैसे सामने आएगी।
