Facebook Twitter Instagram youtube youtube

राजस्थान के चूरू में वायुसेना का प्लेन क्रैश, दो लोगों की मौत; घटनास्थल पर बिखरा मलबा

 राजस्थान के चूरू में वायुसेना का प्लेन क्रैश, दो लोगों की मौत; घटनास्थल पर बिखरा मलबा
Spread the love

चुरू/जयपुर। राजस्थान के चुरू में वायुसेना का एक विमान रतनगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भानुदा गांव में हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

राजलदेसर पुलिस थाने से भी दल रवाना किया गया है। हादसे का शिकार हुआ विमान वायुसेना का एक फाइटर प्लेन था। प्लेन क्रैश के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर फाइटर जेट जैसा मलबा बिखरा पड़ा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना स्थल से 2 शव भी बरामद हुआ है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह शव विमान के पायलट का है या किसी अन्य व्यक्ति का। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। चूरू के जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा और पुलिस अधीक्षक जय यादव मौके के लिए तुरंत रवाना हो गए हैं।

कलेक्टर सुराणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें प्लेन के क्रैश की सूचना प्राप्त हुई है और वे पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस हादसे से संबंधित विस्तृत जानकारी मौके पर पहुंचने के बाद ही दी जा सकेगी।

घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई है, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है। फिलहाल प्रशासन ने मौके की घेराबंदी कर दी है और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। प्लेन किन परिस्थितियों में क्रैश हुआ, इसकी जांच सेना और संबंधित एजेंसियां करेंगी। अब तक इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *