अहमदाबाद विमान हादसे की जांच तेज, AAIB ने एविएशन मिनिस्ट्री को सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट

नई दिल्ली। अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जांच तेज हो गई है। हादसे की जांच कर रही विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है।
सूत्रों ने बताया कि एआई 171 विमान दुर्घटना पर तैयार की गई रिपोर्ट जांच के शुरुआती निष्कर्षों पर आधारित है। ये रिपोर्ट करीब चार सप्ताह के बाद आई है।
समाचार एजेंसी ANI ने शीर्ष सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने एयर इंडिया 171 विमान दुर्घटना पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है।
ये रिपोर्ट जांच ब्यूरो के शुरुआती आकलन और जांच के शुरुआती फेज में जुटाई गई फाइंडिंग्स पर आधारित है। रिपोर्ट के कंटेट को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। आने वाले समय में रिपोर्ट की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। फाइनल रिपोर्ट आने में तीन महीने का समय लगेगा।
हादसे की जांच कर रहा AAIB
अहमदाबाद विमान हादसे की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को सौंपी गई है। AAIB ने जांच के लिए बहु-विषयक टीम का गठन किया है। अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार गठित टीम का नेतृत्व डीजी एएआईबी कर रहे हैं।
इस मामले में ब्लैक बॉक्स और हैंडलिंग कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) दोनों को बरामद कर लिया गया है। CVR को 13 जून, 2025 को दुर्घटना स्थल पर इमारत की छत से बरामद किया गया।
वहीं FDR को 16 जून, 2025 को मलबे से बरामद किया गया। उनके सुरक्षित संचालन, भंडारण और परिवहन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तय की गई थी। अब AAIB ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है।
270 यात्रियों की हो गई थी मौत
कुल 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर 12 जून को लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी और जमीन पर मौजूद लगभग अन्य 29 लोग मारे गए थे।