बस्ती :शराबी ऑटो चालक की लापरवाही से पलटा ऑटो

बस्ती :रुधौली थाना क्षेत्र के सरयू नहर खंड चार के पड़रिया गांव के पास पुलिया के मोड़ पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब शराब के नशे में धुत ऑटो चालक गन्नी मौर्य की तेज रफ्तार ऑटो अचानक पलट गई। इस घटना में आठ लोग सवार थे, जो वाराणसी जा रहे राजेश शर्मा की मां की अस्थि लेकर जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चालक गन्नी मौर्य शराब के नशे में था, जिसके कारण वह ऑटो पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह नहर की पटरी पर पलट गया। हादसे का समय सुबह करीब 9 बजे का है। ऑटो पलटते ही आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल मदद पहुंचाई, जिससे सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
खुशकिस्मती से इस दुर्घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, और सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
