Facebook Twitter Instagram youtube youtube

CM योगी ने लखनऊ में की 3 दिवसीय आम महोत्सव की शुरुआत, कहा- एक पेड़ मां के नाम लगाएं

 CM योगी ने लखनऊ में की 3 दिवसीय आम महोत्सव की शुरुआत, कहा- एक पेड़ मां के नाम लगाएं
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 3 दिवसीय आम महोत्सव की शुरुआत की और इस दौरान उन्होंने किसानों से आमों की खासियत जानी। उन्होंने आमों को हाथ में लेकर उछाला और उनका वजन पूछा।

जब उन्होंने एक आम उठाया जिस पर ‘योगी आम’ लिखा था, तो वे मुस्कुराने लगे और आम को हाथ में लेकर फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद उन्होंने प्रगतिशील आम उत्पादकों को सम्मानित किया और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की चुटकी ली, जिन्होंने सबसे पहले रायबरेली के किसान को सम्मानित कराया था।

एक पेड़ मां के नाम लगाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘एक पेड़ मां के नाम’ के वृहद अभियान के लिए हमारे पास 50 करोड़ की पौध तैयार है। 9 जुलाई को सभी लोग एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। एक पेड़ मां के नाम अभियान किसानों की आमदनी को बढ़ाने के प्रधानमंत्री मोदी के विजन का हिस्सा है। डबल इंजन की सरकार ने एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए चार पैक हाउस बनाए।

उन्होंने कहा क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रही दुनिया में हमारे किसान तकनीक के सहारे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैंने अपने किसानों के परिश्रम को नजदीक से देखा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करके लाभ कमा रहा है।

अगर बागवान खुशहाल होगा तो उसका लाभ प्रदेश की विकास दर को भी मिलेगा। आज बुंदेलखंड में जल की समस्या का समाधान हुआ है। जिस क्षेत्र में एक फसल होती थी वहां दो फसल, जहां दो फसल होती थी किसान वहां तीन तीन फसल ले रहा है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *