दिल्ली में डबल मर्डर का आरोपित मुगलसराय से गिरफ्तार, भागकर जा रहा था बिहार

चंदौली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर-1 में मां बेटे की चाकू से गला रेतकर हत्या करने के मामले में फरार आरोपित को मुगलसराय से पकड़ लिया गया है। एक ही घर में मां 42 वर्षीय रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की हत्या के मामले में नौकर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
पटना निवासी आरोपित नौकर मुकेश कुमार पासवान ने पूछताछ में दोनों की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। आरोपित ने बताया कि रुचिका ने किसी बात को लेकर उसे बुरी तरह डांट दिया था जिसकी वजह से बदले में उसने यह कदम उठाया है।
आरोपित मुकेश कुमार पासवान नई दिल्ली से मगध एक्सप्रेस से पटना जाते समय मुगलसराय में आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में पूरी ट्रेन की तलाशी के दौरान सुबह दस बजे पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार हत्या करने के दौरान जिस कपड़े में आरोपित घर से वारदात को अंजाम देने के बाद निकला था उसी कपड़े में वह ट्रेन में पकड़ा गया।
उसके हाथ पर चाकू से जख्म के निशान भी पाए गए हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या के दौरान झड़प में उसे भी चाकू से चोट लगी है। दिल्ली पुलिस विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गई है। शाम को आरोपित को लेकर दिल्ली पुलिस सड़क मार्ग से रवाना हो जाएगी। दिल्ली पुलिस अभी कोई जानकारी नहीं दे रही है।
आरोपित बिहार के ग्राम धतुआ, थाना -जनदहा, जिला वैशाली के मुकेश कुमार पासवान के बैग से 500 के नोट की एक गड्डी भी बरामद की गई है। पूछताछ में उसने बताया कि चार दिन से वह कपड़े की दुकान पर नहीं गया था। दुकान की मालकिन रुचिका ने उसे 25000 एडवांस दिया था।
उसके चार दिन तक दुकान न जाने से नाराज होकर तत्काल रुपये की मांग करने लगीं। इसी से नाराज होकर हमने पहले आंटी को मारा और फिर सामने आने पर बेटे की भी हत्या कर दी। उनका बेटा बहस करने लगा और हमसे उलझ गया तो उसे भी मार दिया।
