UP में 5000 स्कूलों को बंद करने को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

LUCKNOW :उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से बंद करने के सरकारी फैसले का विरोध तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के विलय के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट से लेकर स्वास्थ्य भवन चौराहे तक विरोध प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने 2024 में 27,308 मदिरालय खोले हैं। वहीं अब तक 26 हजार विद्यालय बंद किए जा चुके हैं। अब 27 हजार और स्कूल बंद करने की तैयारी है। पार्टी का कहना है कि सरकार निजी स्कूलों को बढ़ावा देकर परिषदीय स्कूलों को समाप्त कर रही है।आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर आदेश वापस नहीं लिया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस फैसले से 27 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद हो जाएंगे। साथ ही 1.35 लाख सहायक अध्यापक, 27 हजार प्रधानाध्यापक और हजारों शिक्षामित्र व रसोइयों की नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी
