Facebook Twitter Instagram youtube youtube

स्वास्थ्य मंत्रालय की दो टूक, कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक से मौतों के बीच कोई संबंध नहीं

 स्वास्थ्य मंत्रालय की दो टूक, कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक से मौतों के बीच कोई संबंध नहीं
Spread the love

नई दिल्ली। हाल के दिनों में हार्ट अटैक से अचानक मौत के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। इसके बाद ये सवाल उठने लगे कि कहीं इसका कोविड वैक्सीन से कनेक्शन तो नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण जारी किया है।

मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन लेने और युवाओं की अचानक होने वाली मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने अलग-अलग रिसर्च के आधार पर ये जानकारी दी है।

‘कोविड वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा नहीं’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि कोविड वैक्सीनेशन से अचानक मौत का खतरा नहीं बढ़ता। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कोविड वैक्सीन को लेकर उठाए गए सवालों के बाद यह जानकारी दी गई है।

एक बयान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कई एजेंसियों के माध्यम से अचानक होने वाली मौतों के मामलों की जांच की गई है। इन अध्ययनों से यह साबित हो गया है कि कोविड-19 टीकाकरण और देश में अचानक होने वाली मौतों की खबरों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।

कोविड-19 के टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं- ICMR

मंत्रालय ने यह भी बताया कि अचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौतों के कई कारणों से हो सकती हैं। इनमें आनुवंशिकी, लाइफस्टाइल, पहले से मौजूद स्वास्थ्य स्थिति और कोविड के बाद की जटिलताएं शामिल हैं। ICMR और NCDC के अध्ययनों से पता चला है कि भारत में कोविड-19 के टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं। इनसे गंभीर दुष्प्रभाव के मामले बहुत ही कम हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *