Facebook Twitter Instagram youtube youtube

पैसों का लालच, धर्मांतरण और आतंकी बनाने की ट्रेनिंग; एक और ‘केरल फाइल्स’

 पैसों का लालच, धर्मांतरण और आतंकी बनाने की ट्रेनिंग; एक और ‘केरल फाइल्स’
Spread the love

प्रयागराज। उप्र के प्रयागराज के फूलपुर में 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर केरल ले जाने और आतंकवादी गतिविधियों में धकेलने की साजिश का खुलासा हुआ है। आरोप है कि किशोरी को केरल ले जाकर जबरन धर्मांतरण कराया गया। फिर जेहादी प्रशिक्षण में धकेलने का प्रयास किया गया।

किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर निकली किशोरी ने मां को आपबीती सुनाई। 28 जून को फूलपुर थाने में मां की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने साजिश में शामिल युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है।

पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आठ मई को उसके गांव की दूसरे धर्म की महिला दरकशा बानो उनकी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले गई। उसे पैसों का लालच भी दिया गया।

बेटी को लेकर आरोपी दरकशा फूलपुर फ्लाईओवर के पास पहुंची, जहां पहले से खड़े मोहम्मद कैफ नामक युवक ने उन्हें बाइक से प्रयागराज जंक्शन पहुंचाया। रास्ते में आरोपी युवक ने बेटी के साथ छेड़खानी भी की। फिर बेटी को लेकर आरोपी दरकशा दिल्ली पहुंची और फिर केरल के त्रिशूर ले गई।

पीड़िता ने बताया कि केरल में उसकी कुछ अज्ञात और संदिग्ध लोगों से मुलाकात कराई गई। उन्होंने पहले उसे रुपयों का लालच दिया और फिर जबरन धर्मांतरण कराया। इसके बाद उस पर जिहादी ट्रेनिंग के लिए दबाव बनाने लगे। इससे वह घबरा गई। किसी तरह वहां से भागकर त्रिशूर रेलवे स्टेशन पहुंची और फोन कर मां को आपबीती सुनाई।

केरल बाल कल्याण समिति ने की मदद  

इसी दौरान केरल पुलिस की नजर पड़ी तो उसे बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया गया। केरल बाल कल्याण समिति की ओर से सूचना मिलने पर मां ने फूलपुर थाने में शिकायत दी। इस पर पुलिस ने बाल कल्याण समिति से संपर्क किया और किशोरी की सकुशल वापसी कराई। साथ ही मां की तहरीर पर आरोपी दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर में अस्थायी रूप से दाखिल कराया गया।

आरोपी दरकशा का दोस्त ताज भी पुलिस के रडार पर

प्रयागराज पुलिस की रडार पर ताज नाम का युवक भी है, जो आरोपी दरकशा का दोस्त बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दरकशा के मोबाइल फोन की जांच पड़ताल में पता चला है कि उसने प्रयागराज से केरल पहुंचने तक ताज से कई बार बात की है। वह मूल रूप से तो फूलपुर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कई वर्षों से केरल में है।

पुलिस ने उसके बारे में जानकारी केरल पुलिस से भी साझा की है-

  • किशोरी पर जिहादी ट्रेनिंग का बनाया दबाव, गरीब वर्ग की लड़कियों को बनाते थे निशाना
  • प्रयागराज से लेकर केरल समेत कई राज्यों में फैला आरोपियों का जाल, देशविरोधी गतिविधियों के लिए नाबालिगों को करते हैं तैयार
  • शादी का झांसा देकर धर्मांतरण के जरिए गरीब वर्ग की लड़कियों को निशाना बनाने की करते हैं साजिश।
  • पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जांच के लिए तीन टीमें गठित।
  • किशोरी का जबरन धर्मांतरण कराने के बाद जिहादी ट्रेनिंग का दबाव बनाया।

देशविरोधी गतिविधियों के लिए तैयार करते थे नाबालिग बच्चियां

यह गिरोह दूसरे समुदाय की नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर उनका धर्मांतरण कराता है। फिर उन्हें देशविरोधी गतिविधियों के लिए तैयार करता है। फिलहाल गिरोह के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

केरल, यूपी समेत कई राज्यों में फैला गिरोह का नेटवर्क

डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में इस पूरी साजिश के पीछे एक संगठित गिरोह का हाथ होने की बात सामने आई है। मामले में गिरफ्तार आरोपी दरकशा बानो और मो. कैफ संगठित व रेडिकल गिरोह से जुड़े हैं। यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जिसका नेटवर्क केरल समेत अन्य राज्यों में फैला है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *