‘तुम रुको, मैं इन्हें डील कर चुकी हूं…’; कानपुर में MLC और ADCP के बीच तीखी बहस

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर एक विवाद सामने आया है। इस मैच में MLC अरुण पाठक और ADCP अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गई।
हथियार लेकर प्रवेश करने से रोका
मामला तब गरमाया जब सुरक्षाकर्मियों को स्टेडियम में हथियार लेकर प्रवेश करने से रोका गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा को एसीपी कैंट से यह कहते हुए सुना जा सकता है: “तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं।”
यह सुनते ही एमएलसी अरुण पाठक नाराज हो गए। उन्होंने एडीसीपी से पूछा, “डील का मतलब क्या है? आपने कब डील किया? कैसे ऐसे बोल सकती हैं?”
वायरल वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि अन्य पुलिस अधिकारी अरुण पाठक को समझाते हुए नजर आए। वहीं, एक अधिकारी का कहना था कि “डील वाली बात गलती से निकल गई,” लेकिन एमएलसी पाठक ने कहा, “ऐसे कैसे डील की बात निकल सकती है?”
मामला तब शांत हुआ जब महापौर प्रमिला पांडेय और अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप किया। बताया जा रहा है कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब एडीसीपी ने एमएलसी के सुरक्षाकर्मियों से बैज नंबर और नाम पूछे।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत क्रिकेट मैच
यह क्रिकेट मैच ऑपरेशन सिंदूर के तहत सांसद रमेश अवस्थी द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें सेना इलेवन और सांसद इलेवन की टीमें हिस्सा ले रही थीं। इस आयोजन में हजारों दर्शकों ने भाग लिया, और रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा, कवयित्री कविता तिवारी, कवि गौरव चौहान और भजन गायक कन्हैया मित्तल ने परफॉर्म किया।
