बागपत में मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश मारा गया

बागपत :उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार देर रात एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में इनामिया अपराधी संदीप को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान एक हेड कांस्टेबल को गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है। संदीप पर लूट और डकैती के 16 मुकदमे दर्ज थे, और वह करीब एक लाख रुपये के इनाम का हत्यारा था।
एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि** सूचना पर बागपत कोतवाली क्षेत्र में संदीप का लोकेशन मिला, जिसके बाद घेराबंदी की गई। जब टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में संदीप मारा गया, जबकि उसके साथी भाग निकले। मारे गए अपराधी की पहचान रोहतक के भैणी महाराजगंज निवासी संदीप पुत्र सतवीर के रूप में हुई है।
वह हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर सामान लूटने वाले गैंग का हिस्सा था, और उस पर चार करोड़ रुपये से अधिक के निकिल प्लेट लूटने का भी आरोप है। संदीप पर यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र में 16 से अधिक लूट, डकैती और हत्या के केस दर्ज हैं।घायल हेड कांस्टेबल का बागपत जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
