उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की रोम यात्रा: खाद्य सुरक्षा और पोषण के क्षेत्र में नई पहल

Report by : Garima
रोम : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने रोम, इटली में आयोजित विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की कार्यकारी बोर्ड बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने WFP की कार्यकारी निदेशक सुश्री सिंडी मैक्केन से मुलाकात की और प्रदेश में WFP का “Centre of Excellence” स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा की।
सुश्री सिंडी मैक्केन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे पोषण और खाद्य सुरक्षा के प्रयासों की सराहना की और राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्हें उत्तर प्रदेश आने का आमंत्रण भी दिया गया।
मुख्य सचिव ने “Friends of Nutrition” द्वारा आयोजित लंच सेशन में भी भाग लिया, जहाँ उन्होंने “टेक होम राशन (THR)” कार्यक्रम की सफलता को साझा किया। उन्होंने बताया कि THR कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों में वर्ष 2027 तक लागू किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को इस मॉडल को देखने के लिए उत्तर प्रदेश आने का न्योता भी दिया गया।
इस यात्रा के दौरान श्री मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के मुख्यालय का भ्रमण भी किया। FAO द्वारा प्रदेश में दी जा रही तकनीकी सहायता पोषण सुरक्षा, कृषि विकास और किसानों के कल्याण में अहम भूमिका निभा रही है।
