राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री की अहम मुलाकात | SCO समिट 2025

Report by : Garima
Rajnath Singh SCO Summit: चीन के किंगदाओ में चल रही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डॉन जून के बीच अहम बातचीत हुई। यह बातचीत बैठक से इतर आयोजित की गई थी।
राजनाथ सिंह ने बताया कि यह मुलाकात रचनात्मक और दूरदर्शी विचारों के आदान-प्रदान पर केंद्रित रही। उन्होंने कहा कि भारत और चीन को द्विपक्षीय रिश्तों में सकारात्मकता बनाए रखनी चाहिए और नई जटिलताओं से बचना चाहिए।
राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया:
“किंगदाओ में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डॉन जून से मुलाकात हुई। हमने आपसी रिश्तों से जुड़े मुद्दों पर रचनात्मक और दूरदर्शी तरीके से बात की। साथ ही छह साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होने पर खुशी जताई। दोनों देशों को रिश्तों में नई जटिलताएं नहीं जोड़नी चाहिए।”
मधुबनी पेंटिंग भेंट की
राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष को भारत की पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग भेंट की। यह पेंटिंग बिहार के मिथिला क्षेत्र की प्रसिद्ध कला है, जिसमें चमकीले रंग और सुंदर पारंपरिक चित्र होते हैं।
संयुक्त बयान पर भारत का रुख
SCO समिट के दौरान भारत ने एक अहम कदम उठाते हुए संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर नहीं किए। इसकी वजह यह थी कि बयान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र नहीं था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया और भारत की आतंकवाद विरोधी नीति पर जोर दिया।
