इटावा: कथावाचक कांड को लेकर हुए बवाल में अब तक 19 गिरफ्तार, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

बकेवर (इटावा)। गांव दांदरपुर की घटना को लेकर गुरुवार को हुए बवाल के बाद गांव में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गांव के आसपास जाने वाले मार्गों पर कई प्वॉइंटों पर पुलिस और पीएसी फोर्स तैनात की गई है, जो 24 घंटे मौजूद रहेगी।
दूसरे जनपदों का फोर्स भी बुलाया गया। कानपुर देहात से एक सीओ व औरैया जनपद के कुछ थानों का फोर्स ड्यूटी पर लगाया गया।
इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम दांदरपुर में कथावाचक की चोटी काटने की घटना के बाद गुरुवार को कथावाचक के समर्थन में आए हजारों युवाओं ने जो सपा समर्थक बताए जाते हैं और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे ने गुरुवार को थाने का घेराव कर हाईवे पर जाम लगाया।
19 लोगों की हुई गिरफ्तार
इसके अलावा दांदरपुर गांव में घुसने का प्रयास किया। रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया। बाद में पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों गिरफ्तार कर लिया। घटना को देखते हुए प्रशासन ने गांव के आसपास पुलिस का कड़ी सुरक्षा तैनात की है।
जिसके तहत एक डिप्टी एसपी को तैनात किया है। इसके अलावा पांच प्वाइंटों पर निवाड़ी कला चौराहा, दांदरपुर गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग, अहेरीपुर की तरफ से आने वाले मार्ग पर पुलिस की पिकेड तैनात की है।
फोर्स तैनाती के साथ पीएसी तैनात
थाना प्रभारी बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया इन स्थानों पर फोर्स के तैनाती के अलावा गांव में एक सेक्शन पीएसी को तैनात कर दिया गया है जो गांव में ही मौजूद रहेगी पुलिस फोर्स इन प्वाइंटों पर दिन रात के समय ड्यूटी बदलकर मौजूद रहेंगे।
