इटावा में बड़ा सड़क हादसा: दिल्ली जा रही डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे से गिरी, 2 की मौत, 50 घायल

Report by : Garima
इटावा (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई इलाके में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 103 के पास अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।
नींद में थे चालक? हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है लापरवाही
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस चालक को नींद आने की आशंका बताई जा रही है। बस में करीब 80 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
मृतकों की पहचान
मरने वालों में एक महिला सईदा खातून (नेपाल) और एक पुरुष मनोज कुमार (55), दरभंगा (बिहार) शामिल हैं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों का इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, डीएम और एसएसपी इटावा तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम गंभीरता से इलाज में जुटी हुई है।
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल, एंबुलेंस और मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं।
