लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर अहम बैठक

Report by : Garima
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राजधानी लखनऊ में एक बड़ी बैठक की। इस बैठक में DGP राजीव कृष्ण, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, ACS मुख्यमंत्री एसपी गोयल, यूपी STF चीफ अमिताभ यश, यूपीपीसीएल चैयरमेन आशीष गोयल और कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार मौजूद रहे।
त्योहारों को लेकर सख्त निर्देश
सीएम योगी ने आगामी पर्वों को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि त्योहारों में उल्लास के साथ शांति बनी रहे और कोई शरारत न हो। कांवड़ यात्रा, मोहर्रम और रथयात्रा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया।
भड़काऊ नारे और हथियार प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं होंगे।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस बिक्री पर रोक।
मोहर्रम जुलूसों में सुरक्षा और संवाद को प्राथमिकता।
कौशांबी, इटावा और औरैया की घटनाओं पर मुख्यमंत्री की चिंता
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जातीय संघर्ष फैलाने की साजिशें हो रही हैं और ऐसे अराजक तत्वों को बेनकाब किया जाएगा। जनहित सर्वोपरि रखते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने पर भी ज़ोर दिया गया।
