लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप लड़ेंगे चुनाव, सपा मुखिया अखिलेश यादव से हो गई बात

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा सांसद अखिलेश यादव से बुधवार को वीडियो काल पर उन्होंने लंबी बात की। वार्ता के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव से चुनाव लड़ने की बात कही।
तेज प्रताप ने अखिलेश यादव से बिहार के राजनीतिक हालात पर बातचीत की। तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा है कि अखिलेश जी मेरे दिल के काफी करीब रहे हैं और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनकी अचानक काल आई तो ऐसा लगा जैसे मैं लड़ाई में अकेला नही हूं…बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को राजद से छह वर्ष के लिए निकाल दिया है।
ऐसे में तेज प्रताप के चुनाव लड़ने पर आशंका जताई जा रही है। इस पोस्ट के कुछ देर पहले ही तेजप्रताप ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि बैठकों का दौर जारी है, जनता का प्यार अगर साथ है तो हर हालात और कठनाइयों का सामना पूरी हिम्मत से करने की एक अलग शक्ति मिलती..
उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत के बाद तेजप्रताप ने अपने पुराने दोस्त के साथ बिताए पल को एक्स पर साझा किया।उन्होंने लिखा कि पुराने मित्र और पायलट की ट्रेनिंग के दिनों में सहपाठी रहे आशीष सिन्हा जी ने आज मेरे सरकारी आवास आकर मुलाकात की, साथ ही बिहार उड्डयन संस्थान में सीपीए फ्लाइट ट्रेनिंग कोर्स में चयनित होने पर बधाई भी दी..।
