अलकनंदा नदी में गिरी मिनी बस, 1 की मौत, 11 लापता, SDRF का रेस्क्यू जारी

Report by : Garima
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास एक मिनी बस ट्रक से टकरा कर अनियंत्रित हो गई और खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 18 यात्री सवार थे। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 7 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में दो 9 साल के बच्चे भी शामिल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 11 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
एसडीआरएफ (SDRF) और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री केदारनाथ दर्शन के बाद रुद्रप्रयाग में रुके थे और आज सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में गोचर के पास ट्रक से टक्कर के बाद बस खाई में जा गिरी।
अलकनंदा नदी में तेज बहाव बना चुनौती
क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे अलकनंदा नदी में जलस्तर और बहाव दोनों काफी बढ़ गए हैं। इसी कारण नदी में गिरी बस के कई यात्री तेज बहाव में बह गए हैं।
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी दी कि हादसे के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है और लापता यात्रियों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
