अब्बास अंसारी की कम नहीं रही मुश्किलें, हेट स्पीच केस में अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

मऊ। हेट स्पीच मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब्बास अंसारी की सजा पर ‘स्टे’ संबंधी अपील के मामले में मऊ की फास्ट ट्रैक कोर्ट में जो सुनवाई आज होनी थी, उसे आगे बढ़ा दिया गया है।
अब यह सुनवाई कल 27 जून शुक्रवार को होगी। दरअसल, इस मामले में बीते 31 मई को मऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 2 साल की सजा सुनाई है। उस फैसला पर स्टे से संबंधी अपील सेशन कोर्ट में दायर किया है।
क्या है अदालत का निर्णय?
सरकारी अधिवक्ता ने बहस पूरी होने के बाद कहा कि इसके लिए कोर्ट से अगली तारीख 27 जून का मांगा जो न्यायालय ने विचार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी। खास बात यह रही कि आज वादी मुकदमा SI बिंदु कुमार भी अदालत में उपस्थित हुए।
उनके अधिवक्ता ने अदालत में अब्बास अंसारी के सजा और दोष सिद्ध को निरस्त करने संबंधी अपील का मेमो दाखिल किया। साथ ही, जमानत अर्जी के भी मेमो की कॉपी ली।
बिंदु कुमार के अधिवक्ता ने अदालत से कहा कि वह कल यानी 27 जून 2025 को अपनी बहस प्रस्तुत करेंगे। फिलहाल इस बहुचर्चित मामले में अदालत के निर्णय का कल यानी 27 जून को सबको इंतजार रहेगा।
अब्बास को हुई थी सजा
31 मई 2025 को एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी व उनके इलेक्शन एजेंट मंसूर अंसारी को 2 साल की सजा और आर्थिक दंड लगाया था। इस फैसला के खिलाफ अब्बास अंसारी ऊपरी अदालत में स्टे के लिए अपील दायर किया था। अपर जिला जज फास्ट ट्रैक राजीव वत्स की अदालत ने आज की कार्रवाई के दौरान 27 जून को अगली सुनवाई की तिथि तय की।
