पंख तुम्हारे हैं आसमान नहीं, उड़ने की इजाजत नहीं लूंगा; खरगे पर थरूर ने किया पलटवार

नई दिल्ली। कांग्रेस में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हालिया तनाव से तो यही लग रहा है। दरअसल, खरगे ने थरूर का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोगों के लिए मोदी पहले है और देश बाद में। इस पर अब शशि थरूर ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा है कि पंख तुम्हारे हैं, लेकिन आसमान किसी का नहीं है। उड़ने के लिए इजाजत लेने की जरूरत नहीं। इसके पहले भी कई मौकों पर थरूर की राय पार्टी लाइन से अलग रही है, जिसके बाद उन पर कांग्रेस के कई नेताओं ने टिप्पणी की थी।
थरूर ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
शशि थरूर ने अपने ऊपर लगातार उठ रहे सवालिया निशाना का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पक्षी की तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर पर लिखा था, ‘उड़ने की परमिशन मत मांगो। पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं।’
ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनियाभर में जाने वाले सर्वदलीय बैठक में शशि थरूर को भी शामिल किया गया था। पार्टी के अंदरखाने कई बार विरोध झेल चुके शशि थरूर को इस बार खुले तौर पर विरोध का सामना करना पड़ा। उन पर भाजपा के सुपर प्रवक्ता होने का आरोप तक लगा। कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें पीएम मोदी की तारीफ करने पर आड़े हाथों लिया था।
