शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने दिखाई दमदार ओपनिंग

Report by: Garima
Share Market :शेयर बाजार में तेजी का दौर लगातार जारी है। ईरान और इज़रायल के बीच युद्ध विराम (सीजफायर) को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद मंगलवार को बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया था। उसी रफ्तार को कायम रखते हुए बुधवार को भी बाजार की शुरुआत काफी दमदार रही।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स बुधवार को 430 अंकों की तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में 82,500 के ऊपर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 120 अंक की छलांग लगाकर 25,184 तक पहुंच गया।
बाजार खुलते ही 1621 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। वहीं, 479 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ खुले और 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
शुरुआती कारोबार में टाइटन, एनटीपीसी, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे बड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में थोड़ी गिरावट रही।
इन 10 शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी:
टाइटन – 1.50% ऊपर,
HUL – 1.20% ऊपर,
महिंद्रा एंड महिंद्रा – 1.10% ऊपर,
रिलायंस – लगभग 1% ऊपर,
GICRE – 4.64% ऊपर,
NIACL – 3.40% ऊपर,
कल्याण ज्वैलर्स – 3% ऊपर,
एंड्यूरेंस टेक – 2.88% ऊपर,
इंडियन होटल कंपनी – 2.75% ऊपर,
डेल्हीवरी – 2.73% ऊपर,
कुछ और अन्य शेयरों ने भी दिखी मजबूती:
Nykaa – 2.10% ऊपर,
Jubilee Foods – 2% ऊपर,
SJVN – 2.60% ऊपर,
Crisil – 2.48% ऊपर,
स्मॉलकैप कंपनियों ने भी दिखाया दम:
MTNL – 12.14% ऊपर,
Cupid – 7.90% ऊपर,
Mukund Ltd – 7.17% ऊपर,
Style Bazaar – 6.73% ऊपर,
बाजार में ग्लोबल संकेतों का अच्छा असर दिखा और निवेशकों का मूड पॉजिटिव नजर आया। अगर ये रफ्तार जारी रही तो आने वाले दिनों में बाजार नए रिकॉर्ड बना सकता है।
