Facebook Twitter Instagram youtube youtube

TTP के हमले में पाकिस्तानी मेजर की मौत, विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का किया था दावा

 TTP के हमले में पाकिस्तानी मेजर की मौत, विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का किया था दावा
Spread the love

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के मेजर मुईज अब्बास शाह वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाकों के हमले में मारा गया। इस हमले में पाक सेना का लांस नायक जिबरान भी मारा गया।

मेजर मुईज अब्बास ने 2019 में भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान में ‘गिरफ्तार’ किया था। ये गिरफ्तारी तब की थी जब अभिनंदन के प्लेन पाकिस्तान में क्रैश हो गया था और वह घायल थे।

गिरफ्तारी का दावा करके तब मेजर मुईज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन भारत को पाकिस्तान घुटने टेकने पड़े और उसने विंग कमांडर अभिनंदन को सकुशल वापस भेजा था।

मेजर मुईज अब्बास शाह पाकिस्तान के चकवाल से ताल्लुक रखते था और वह पाक सेना की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का अफसर था। उसकी मौत के बाद पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि वह एक ऑपरेशन के दौरान मारा गया। इस ऑपरेशन में टीटीपी के 11 लड़ाके भी मारे गए।

मेजर शाह ने विंग कमांडर अभिनंदन को किया था ‘गिरफ्तार’

मुईज अब्बास शाह का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच बालाकोट हवाई हमले के बाद तनाव चरम पर था।

उस दौरान भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान मिग-21 बाइसन जेट उड़ा रहे थे। कुछ तकनीकी खराबी के बाद अभिनंदन के जहाज पाक सीमा में जा गिरा था। इसके बाद घायल अवस्था में अभिनंदन को मेजर मुईज अब्बास शाह ने गिरफ्तार कर लिया।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *